-->
 हैदराबाद सुपर ओवर में कोलकाता से हारा, फर्ग्युसन रहे जीत के हीरो

हैदराबाद सुपर ओवर में कोलकाता से हारा, फर्ग्युसन रहे जीत के हीरो



खेल डेस्क

अबु धाबी । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में एक और सुपर ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया। अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी डेविड वॉर्नर (33 गेंदों में नाबाद 47 रन) की आखिरी ओवर में 3 चौके की मदद से 6 विकेट पर 163 रन बना लिए। इस तरह मैच सुपर ओवर में चला गया। यहां केकेआर के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने धांसू बोलिंग करते हुए डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को बोल्ड कर दिया और टीम को महज 3 रनों का टारगेट मिला। जिसे बनाने में मॉर्गन और दिनेश कार्तिक को कोई परेशानी नहीं हुई।

लॉकी फर्ग्युसन रहे जीत के हीरो

मैन ऑफ द मैच रहे लॉकी फर्ग्युसन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया। उन्होंने पहले नियमित मैच में पहले 3 विकेट झटके और जोरदार फील्डिंग की। इसके बाद सुपर ओवर में डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट कर दिया। जिससे केकेआर को महज 3 रनों का लक्ष्य मिला। इस तरह लॉकी ने मैच में कुल 5 विकेट झटके।

विलियमसन और बेयरस्टो ने दी धांसू शुरुआत

इससे पहले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतारी। जॉनी बेयरस्टो का साथ देने केन विलियमसन उतरे और यह जोड़ी सफल भी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 57 रन जोड़ डाले। खतरनाक होती इस जोड़ी को लॉकी फर्ग्युसन ने तोड़ा। उन्होंने केन विलियमसन को नीतीश राणा के हाथों कैच आउट कराया। केन ने 19 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए।

फिर यूं गिर गए 3 विकेट

स्कोर 70 रनों तक पहुंचा था कि जॉनी बेयरस्टो को वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में फंसा लिया। रसल के हाथों कैच आउट होने वाले बेयरस्टो ने 28 गेंदों में 7 चौके की मदद से 36 रन बनाए। इसी स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका युवा प्रियम गर्ग के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। मनीष पांडे को भी फर्ग्युसन ने बोल्ड किया। उन्होंने मात्र 6 रन बनाए।

फर्ग्युसन की धांसू फील्डिंग, लौटे समद



टीम के 100 रन पूरे ही हुए थे कि विजय शंकर (7) पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। अचानक इस तरह से विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बढ़ गया। मैदान डेविड वॉर्नर थे, लेकिन दूसरे छोर पर अनुभवी बल्लेबाज की कमी थी। आखिरी दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर करने आए शिवम मावी को दो चौके सहित 12 रन पड़े, लेकिन आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार फील्डिंग की और सिक्स जाती गेंद को न केवल रोका बल्कि सीमारेखा के बाहर जाते-जाते गिल की ओर उछाल दिया। इस सफल कैच के साथ अब्दुल समद (15 गेंदों में 23 रन) की पारी समाप्त हो गई।

ऐसे हुआ मैच टाई

अब आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और गेंद रसल के पास थी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरी, तीसरी, चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके लगाते हुए हैदराबाद को मैच में ला दिया। 5वीं गेंद पर वॉर्नर ने दो रन लिए, जबकि आखिरी गेंद पर लेग बाई के रूप में एक रन लेते हुए मेच टाई करा दिया।

केकेआर की पारी का रोमांच

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कप्तान इयान मॉर्गन (34) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (36 रन) और राहुल त्रिपाठी (23) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायी। लेकिन बीच के ओवरों में धीमी रन गति के बावजूद मॉर्गन (23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और कार्तिक (14 गेंद में दो चौके और दो छक्के) के बीच भागीदारी से टीम अंतिम पांच ओवर में 58 रन जोड़कर सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किए जबकि विजय शंकर, बासिल थम्पी और राशिद खान को एक एक विकेट मिला।

राहुल त्रिपाठी को नटराजन ने किया चलता

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद केकेआर के लिए त्रिपाठी और गिल अच्छी भागीदारी की ओर बढ़ रहे थे कि पॉवरप्ले ओवर की अंतिम गेंद पर त्रिपाठी (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के) नटराजन की गेंद को स्वाइप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए। हैदराबाद ने इस दौरान गिल को आउट करने का मौका गंवा दिया, वर्ना बासिल थम्पी सत्र का अपना पहला विकेट हासिल कर लेते। राशिद खान डीप स्क्वेयर पर आसान कैच लेने में असफल रहे।


ऐसे खत्म हुई गिल की पारी

गिल ने इसके बाद पांचवें ओवर में थम्पी पर लगातार तीन चौके जमाए। राहुल के पविलियन लौटने के बाद नीतीश राणा (29 रन) ने भी गिल का अच्छा साथ निभाना शुरू किया। दसवें ओवर के बाद केकेआर ने एक विकेट पर 77 रन बना लिए। लेकिन गिल का विकेट राशिद ने ही 12वें ओवर में हासिल किया, प्रियम गर्ग ने लॉन्ग ऑफ पर भागते हुए कैच लेकर उनकी 37 गेंद की पारी को समाप्त किया।


मॉर्गन और कार्तिक ने संभाला

राणा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और अगले ओवर में विजय शंकर की गेंद पर मिड विकेट पर कैच देकर आउट हो गए, उनका कैच भी प्रियम गर्ग ने ही लपका। इस तरह टीम को तीसरा झटका 88 रन पर लगा। केकेआर की निगाहें अब आंद्रे रसल और इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान मॉर्गन पर लगी थीं। रन गति धीमी थी और दबाव बढ़ता जा रहा था, रसेल (09 रन) ने बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। नटराजन की गेंद पर शंकर ने मिडविकेट पर उनका कैच लपका। मॉर्गन और टीम के पूर्व कप्तान कार्तिक ने समझदारी से बीच बीच में शॉट लगाते हुए 30 गेंद में 58 रन जोड़े। पारी की अंतिम गेंद पर मॉर्गन आउट हो गए।

Related Posts

0 Response to " हैदराबाद सुपर ओवर में कोलकाता से हारा, फर्ग्युसन रहे जीत के हीरो"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article